पूर्णिया

PURNIA NEWS/पैक्स अध्यक्ष ने जिला स्थापना दिवस पर पूर्णिया में कृषि पदाधिकारियों को किया सम्मानित

PURNIA NEWS/अभय कुमार सिंह : जिला स्थापना दिवस पर कोयली सिमडा पष्चिम के पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती पूर्णिया पहुंचकर, कृषि पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान कृषि पदाधिकारियों ने भी पैक्स अध्यक्ष के साथ आए किसानों को भी निंबू का पौधा देकर सम्मानित किया । मौके पर पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने बताया कि वे किसानों के बीच रहते हैं, जिला स्थापना दिवस पर उन्होंने भी इस आयोजन में हिस्सेदारी देने के लिए किसानों के साथ पूर्णिया पहुंचे । उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, राघव शरण सहित सभी कृषि पदाधिकारियों सहित प्रतिष्ठित किसानो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । यद्यपि सभी कृषि पदाधिकारियों ने भी आगे बढकर उनके सहित सभी किसानों को निंबू का पौधा देकर सभी को सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एक ऐसा विभाग है, जो हमेशा ही किसानों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाता है तथा किसानों को समर्पित करता है । इसके लिए वे सभी को धन्यवाद देते हैं । इस अवसर पर कुमोद कुमार दिनकर, चंदन कुमार, रंजु देवी, पुष्पा कुमारी, अरूण कुमार सहित अनेक किसान वहां पहुंचे थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *