Pahalgam Terror Attack: विहिप-बजरंगदल ने पहलगाम हमले में हुए आतंकी हमले के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Pahalgam Terror Attack विहिप-बजरंगदल के कार्यकर्त्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया तथा सैकडो बाइक पर जुलूस निकालकर पाकिस्तानी झंडा का मर्दन करते हुए, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए इस कार्यक्रम का शुभारंभ हाईस्कूल के ऐतिहासिक मैदान से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आतंकी हमले में मारे गए सभी निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौर रखा तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर जिला कार्यकर्त्ता अभिनवराज केशरी सहित सभी कार्यकर्त्ताओं ने दुख व्यक्त करते कहा कि पाकिस्तान की शह पर भारत पर हमेशा ही आतंकी हमले करवाए जा रहे हैं, जिसकी जितनी निंदा करनी चाहिए कम है। देश कभी भी इस तरह के कायरतापूर्ण रवैया को बर्दास्त नहीं करेगा। इस दौरान सभी युवाओं ने जोरदार आवाज में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकी मुर्दाबाद का नारा लगाकर अपना विरोध जताया। साथ ही पाकिस्तानी झंडे का मर्दन भी किया।
मौके पर अभिनवराज केशरी, मेहदी संयोजक दीपक ठाकुर, मिलन केंद्र प्रमुख अंकुश कुमार, प्रेम कुमार राज, अनुपम कुमार, विशाल कुमार, टीकापटी संयोजक अमित केशरी, सह संयोजक कौरव कुमार, गुलशन कुमार, रिषव कुमार, राहुल कुमार, मुकेश केशरी, गुरूशरण कुमार, नीतीश कुमार, शषि केशरी, जीवछ कुमार, आदित्य कुमार, चपहरी संयोजक धीरज कुमार, मंत्री सुशील कुमार, बघवा संयोजक रोशन कुमार, सह संयोजक ऋषभराज, नीतिन कुमार, बंटी कुमार, रॉबिन कुमार, सावन कुमार, अभिषेक कुमार, रूपौली संयोजक विजय यादव, अमित चौधरी, छैला यादव सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।