Pakistan Army : पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर ने अपने ही PM को ‘उल्लू’ बनाया! चीनी सेना की तस्वीर को भारत पर हमले की बताकर किया गिफ्ट
Pakistan Army : पाकिस्तान में एक बार फिर फर्जीवाड़े और भ्रामक प्रचार का शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने पड़ोसी देश की किरकिरी करा दी है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की, जिसे उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक कथित सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन बुनियान अल-मार्सूस’ की ‘विजयी तस्वीर’ बताया। हालांकि, सोशल मीडिया पर जल्द ही इस तस्वीर की पोल खुल गई, और पता चला कि यह 2019 में चीनी सेना के एक सैन्य अभ्यास की पुरानी तस्वीर है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था। पाकिस्तान ने इसके जवाब में ‘ऑपरेशन बुनियान अल-मार्सूस’ नामक एक कथित जवाबी कार्रवाई का दावा किया था। इसी ‘विजय’ का जश्न मनाने के लिए फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत हुए आसिम मुनीर ने एक उच्च-स्तरीय रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व मौजूद था। इसी अवसर पर मुनीर ने शरीफ को यह तस्वीर भेंट की।
जैसे ही इस तस्वीर के साथ दोनों नेताओं की तस्वीरें ऑनलाइन आईं, सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इसकी असलियत पहचान ली। X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स ने 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की मूल तस्वीरें साझा करते हुए पाकिस्तानी सेना के इस फर्जीवाड़े का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। तस्वीर में चीन का PHL-03 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर साफ देखा जा सकता है, जो चीनी सैन्य अभ्यास का हिस्सा था।
नेटिजन्स ने पाकिस्तान की इस हरकत को “जंग के मैदान में नहीं जीत सकते, तो कैनवा में जीतते हैं” जैसे कमेंट्स के साथ खूब ट्रोल किया। कई यूजर्स ने इसे पाकिस्तान की “नकली जीत की कहानी” और “भ्रामक प्रचार” का हिस्सा बताया। यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।