PAPPU YADAV : कटिहार जिले के कुर्सेला नगर पंचायत के 6 पंचायतों और 4 वार्डों में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सांसद पप्पू यादव ने आज से 2 बड़ी और 10 छोटी नावों की व्यवस्था की, साथ ही 500 पैकेट राहत सामग्री और 250 पैकेट प्लास्टिक उपलब्ध कराए। उन्होंने आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल, बिहार सरकार के मुख्य सचिव, कटिहार ADM और आपदा विभाग के अधिकारियों से बात कर प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र मुआवजा, अतिरिक्त नावें और राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
वहीं, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के रुपौली विधानसभा के कोयली सिमरा पूरब पंचायत के कोसकीपुर और सिमरा गांव में 1000 पैकेट राहत सामग्री और उम्रदराज पुरुष व महिलाओं को नकद राशि वितरित की गई। कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के पुरानी नंदगोला और आसपास के गांवों में भी 500 पैकेट राहत सामग्री और नकद सहायता दी गई। सांसद ने रुपौली प्रखंड के BDO और अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र प्लास्टिक और आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने का अनुरोध किया।


