PAPPU YADAV : कोशी क्षेत्र के लोगों को पटना आने में होती है दिक्कत, न्यायपीठ की स्थापना जरूरी – सांसद पप्पू यादव
PAPPU YADAV : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पटना उच्च न्यायालय की दूसरी न्यायपीठ पूर्णिया में स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कोशी-सीमांचल क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाने में आ रही दिक्कतों का जिक्र किया है। पप्पू यादव ने पत्र में बताया कि जसवंत सिंह आयोग की सिफारिशों और सुप्रीम कोर्ट के 2000 के फैसले के अनुसार, उच्च न्यायालय की दूसरी न्यायपीठ स्थापित करने के लिए संबंधित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, राज्य सरकार और राज्यपाल की सहमति जरूरी है। हालांकि, अभी तक पूर्णिया में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। सांसद ने कहा कि “पूर्णिया और कोशी-सीमांचल से पटना की दूरी काफी अधिक है। गरीब लोगों के लिए बार-बार पटना आकर केस लड़ना मुश्किल होता है। पटना हाईकोर्ट पर मुकदमों का बोझ भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे न्याय में देरी हो रही है।” उन्होंने आगे कहा कि “पूर्णिया को ‘दूसरा दार्जिलिंग’ कहा जाता है और यहां की जलवायु भी अनुकूल है, इसलिए यहां न्यायपीठ स्थापित करना उचित होगा।”
गौरतलब है कि पप्पू यादव इस मांग को लगातार उठाते रहे हैं। उन्होंने पहले बिहार सरकार के विधि विभाग को पत्र लिखा था, जिसके बाद विभाग ने पटना हाईकोर्ट के निबंधक (प्रशासन) को इस पर कार्रवाई का अनुरोध किया था। इसके अलावा, उन्होंने बिहार के राज्यपाल से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। अपने पत्र में पप्पू यादव ने अमित शाह से अनुरोध किया है कि “बिहार सरकार को पूर्णिया में न्यायपीठ स्थापित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के विधि मंत्रालय को भेजने के लिए प्रेरित किया जाए।” उन्होंने कहा कि “यह कदम कोशी-सीमांचल के लोगों के लिए न्याय सुलभ कराने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।”