Pappu Yadav
पूर्णिया

Pappu Yadav का तंज: ‘आईजी की कुर्सी संभली नहीं, अब पार्टी चला रहे हैं लांडे-पांडे

पूर्णिया: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद Pappu Yadav ने रविवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के राजनीति में प्रवेश और उनकी नवगठित ‘हिंद सेना’ पार्टी को लेकर तीखा हमला बोला और चुटकी लेते हुए कहा कि जिनसे आईजी का पद नहीं संभला, वे भी अब चुनाव आते ही पार्टी बनाकर राजनीति में उतर रहे हैं। पप्पू यादव ने लांडे के साथ-साथ जन सुराज के प्रशांत किशोर और अन्य नए राजनैतिक चेहरों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जिनके पास काले धन की ताकत है, वे भी पांच हजार लोगों की भीड़ नहीं जुटा पाए, डीएम ने सीसीटीवी जारी कर उनकी पोल खोल दी।

साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर की ‘गांव-गांव अभियान’ पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 40 जिले और हजारों गांव हैं, जब तक वे घूमते रहेंगे, तब तक चुनाव निकल जाएगा। वहीं तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो अपने पिता का नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा और नीतीश कुमार को बाप मानने वाले अब उन्हीं का ‘श्राद्ध’ करवा रहे हैं। एनडीए नेताओं पर भी पप्पू यादव का हमला जारी रहा, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह से लेकर मंगल पांडे, सम्राट चौधरी और संजय झा तक, 40 से ज्यादा नेता सीएम बनने की कतार में खड़े हैं, यानी बिहार में अब कुर्सी की नहीं, कुर्सी के उम्मीदवारों की भरमार है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *