स्वास्थ्य

PATNA NEWS : लक्ष्य प्रमाणीकरण से बढ़ी सरकारी अस्पतालों में प्रसव सेवाओं की विश्वसनीयता, 7 जिलों के 10 संस्थानों को मिला राज्य स्तरीय सर्टिफिकेट

PATNA NEWS : स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल लक्ष्य प्रमाणीकरण के तहत बिहार में सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह में सात जिलों के 10 स्वास्थ्य संस्थानों को राज्य स्तरीय लक्ष्य सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। इनमें वैशाली के जिला अस्पताल को लेबर रूम और मेटरनल ओटी के लिए क्रमशः 94 और 90 अंक के साथ सर्वोच्च स्थान मिला है। अब तक राज्य में कुल 25 स्वास्थ्य संस्थानों को लक्ष्य सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है, जिनमें 18 राज्य और 9 राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हैं। लक्ष्य कार्यक्रम के जरिए लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और प्रसूति गहन देखभाल इकाइयों में प्रसव संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर हुई है।

मेडिकल कॉलेज और प्राथमिक रेफरल इकाइयों को भी इस प्रक्रिया से जोड़ा गया है। एक्सटर्नल असेसरों द्वारा ऑन-साइट मॉनिटरिंग से सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया और सुदृढ़ हो रही है। सीतामढ़ी की नगमा अब्जा, जो एक उच्च जोखिम वाली गर्भवती थीं, ने लक्ष्य प्रमाणित सदर अस्पताल में सुरक्षित सिजेरियन डिलीवरी के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा ही नहीं कि वह किसी सरकारी अस्पताल में हैं। वहीं, हाजीपुर जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम मातृ और नवजात देखभाल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाता है, जो प्रसव के समय की सुरक्षा, गरिमा और प्रक्रिया की शुद्धता सुनिश्चित करता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *