SAHARSA NEWS/अजय कुमार : स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ अनिषा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ जय किशन, आरओ खुशबू कुमारी, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह ने रामनवमी पर्व को लेकर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को लेकर आयोजन कमेटी को स्पष्ट रूप से कहा कि शोभायात्रा को लेकर लाइसेंस प्राप्त करना अति आवश्यक है। जिसके लिए आयोजन कमेटी थानाध्यक्ष के माध्यम से आवेदन की अनुशंसा करवाना सुनिश्चित करें और थाना से निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही शोभा यात्रा निकलना अनिवार्य होगा। अगर रूट चार्ट के अनुरूप शोभायात्रा नहीं निकाली गई तो आयोजनकर्ता पर कार्रवाई तय की जाएगी । इस दौरान श्री रामनवमी शोभायात्रा के आयोजनकर्ता बिमलेश कुमार ने कहा कि वह लोग रामलला के जन्मोत्सव पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों राम भक्तों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल रहे है । जो यात्रा बनमा इटहरी के मां कात्यायनी मंदिर महारस के पावन दरबार से प्रारंभ होगी और कासिमपुर टोला सडक मार्ग से पहलाम चौक होते हुए पहाड़पुर बाजार मध्य विद्यालय भटपुरा तक जाएगी और वहां से पहाड़पुर बाजार होते हुए रंगिनिया, रानीबाग , पुरानी बाजार और डाकबंगला चौराहा , मेन रोड सिमरी बख्तियारपुर बाजार होते हुए स्टेशन चौक से मुड़कर उच्च विद्यालय के मैदान में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाएगा । इस दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कुछ शर्तों के अनुसार ही लाइसेंस दिया जाएगा। जिसमें शोभा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का धार्मिक भावना भड़काने वाले या अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेंगे । डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । किसी भी प्रकार का ऐसा संबोधन नहीं होगा जिससे किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। साथ ही आयोजनकर्ता के द्वारा शोभायात्रा की संपूर्ण वीडियोग्राफी कराना आवश्यक है । आयोजनकर्ता सुनिश्चित करेंगे की शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के पोस्ट या धार्मिक भावना भड़काने वाले फ्लेक्स नहीं लगाए जाएंगे। अगर किसी भी प्रकार की शोभायात्रा में वाद विवाद होता है तो उसके लिए सीधेआयोजनकर्ता जिम्मेदार होंगे। वही थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजेगा। उसके अलावे आप क्या बजा रहे है उसका लिस्ट देना होगा और कौन से गाने बजाए जाएंगे। उस गाने को भी एक पेन ड्राइव में देना अनिवार्य है। इस मौके पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, उद्योगपति सुशील जायसवाल, जिला परिषद सदस्य मारूफ आलम, मु. शमशाद आलम, पंसस राहुल सिंह, भाजपा नेता विजय कुमार उर्फ भाई भीएस, लक्ष्मीकांत शर्मा, विपिन गुप्ता, चांद मंजर इमाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SAHARSA NEWS/अजय कुमार : रामनवमी पर्व को लेकर बख्तियारपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

Leave a Reply