कैमूर: Bihar Politics जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। कैमूर के चैनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में PK ने डोमिसाइल नीति लागू करने को जनता के दबाव का नतीजा बताया और कहा कि नीतीश सरकार अब चाहे जितनी योजनाएं और नीतियां लागू कर ले, जनता भ्रमित नहीं होगी क्योंकि लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि 20 साल से सत्ता में रहने वालों ने न डोमिसाइल दिया, न रोजगार। अब जब उन्हें हार सामने दिख रही है तो पेंशन बढ़ा रहे हैं और डोमिसाइल ला रहे हैं। PK ने साफ कहा कि यह जनता की जीत है, न कि सरकार की उदारता। तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट विवाद पर भी उन्होंने चुटकी ली और कहा कि “जनता को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। बिहार के लोगों को जानना है कि पलायन और बेरोजगारी कब खत्म होगी।”
सभा में PK ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार वोट किसी नेता के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर दीजिए। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी और आने वाले समय में लाखों युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि यदि उनकी सरकार आती है, तो दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी और जब तक सरकारी स्कूल सुधरते नहीं, तब तक गरीब परिवारों के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार देगी ताकि हर बच्चा बेहतर शिक्षा पा सके। सभा में PK की बातें सुनकर बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने उमड़े और कई जगहों पर लोगों ने ‘बिहार मांगे बदलाव’ के नारे भी लगाए।

