PM MODI : मोदी का मिशन ‘नया बिहार’ – मोतिहारी से दी NDA की वापसी की हुंकार, बोले – अब देश नक्सलवाद को भी करेगा समाप्त
PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य और देश के लिए कई अहम संदेश दिए। उन्होंने 7200 करोड़ रुपये से अधिक की बहुप्रतीक्षित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। सभा में प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाई और कहा कि इसी चंपारण की धरती से उन्होंने इसका संकल्प लिया था। आज भारत अपनी सैन्य ताकत और संकल्प से दुश्मनों को हर मोर्चे पर जवाब दे रहा है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सामाजिक न्याय और विकास को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछड़े और दलितों की राजनीति करते हैं लेकिन सम्मान नहीं दे पाते, उनसे बिहार को बचाना है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार ने मिलकर ईमानदारी से काम किया है और अब जरूरत है कि सब मिलकर एक नया बिहार बनाएं। प्रधानमंत्री ने ओबीसी समुदाय का ज़िक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने दशकों पुरानी संवैधानिक मान्यता की मांग को पूरा किया। पिछड़े वर्गों के लिए जनमन योजना जैसी पहलें इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने बिहार में नक्सलवाद पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि चंपारण, गया, औरंगाबाद और जमुई जैसे जिले अब माओवाद से मुक्त हो रहे हैं और वहां के नौजवान अब विकास के सपने देख रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना उनका संकल्प है। प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासन में गरीबों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता था। अब लोगों ने उन बेड़ियों को तोड़ दिया है और सरकार की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने नया नारा दिया—”बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार”—जो सभा में मौजूद हजारों लोगों की गूंज के साथ पूरे माहौल में छा गया।