PM Modi बोले: विकास भी हमारा, संविधान भी… कांग्रेस को याद दिलाया हिसाब

PM Modi

हिसार: PM Modi बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार पहुंचे, जहां उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की आधारशिला रखी और अयोध्या के लिए सीधी उड़ान को रवाना किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने इसे दलित, शोषित और वंचितों के लिए “दूसरी दिवाली” बताते हुए कहा कि उनकी सरकार का हर फैसला बाबा साहेब के विचारों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हिसार से राम नगरी अयोध्या का सीधा जुड़ाव सिर्फ भौगोलिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भावनाओं का भी प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी आज हवाई जहाज में उड़ रहा है और यह सपना अब हर कोने में साकार हो रहा है। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब तक बाबा साहेब जीवित रहे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया, चुनाव हरवाए और उनकी विचारधारा को मिटाने की कोशिश की। पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने संविधान को सत्ता का हथियार बना डाला और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इसके प्रावधानों का दुरुपयोग किया।

कर्नाटक सरकार द्वारा धर्म आधारित आरक्षण को संविधान के खिलाफ बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बाबा साहेब के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन है। पीएम मोदी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने बिना सिफारिश और पैसे के लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं, गांव-गांव में शौचालय और नल से जल पहुंचाया और अनुसूचित जातियों, जनजातियों, ओबीसी व महिलाओं को गरिमा से जीने का अधिकार दिया — यही असली सामाजिक न्याय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *