समस्तीपुर: Bihar Election 2025 समस्तीपुर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में राजद पर तीखा वार किया। मंच से उन्होंने जनता से अपील की — “सभी लोग अपना मोबाइल निकालिए और लाइट जलाइए।” जब पूरा मैदान मोबाइल की रोशनी से जगमगा उठा, तो पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, “जब सबके हाथ में इतनी लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत?” इस टिप्पणी पर रैली स्थल तालियों और नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने गांव-गांव तक बिजली और इंटरनेट पहुंचाया है, जबकि लालू-राबड़ी के शासन में बिहार अंधेरे में डूबा रहता था।
उन्होंने कहा, “बिहार को अब लालटेन युग नहीं, डिजिटल युग चाहिए।” मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने डेटा सस्ता किया, जिससे आज बिहार के युवा इंटरनेट पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब एक जीबी डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है, और इसका पूरा फायदा मेरे बिहार के नौजवान उठा रहे हैं।”

