♦ अंग इंडिया प्रतिनिधि, लखनऊ: राणा सांगा और कांशीराम को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav के हालिया बयानों ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। एक तरफ करणी सेना ने सपा सांसद द्वारा राणा सांगा को गद्दार बताए जाने पर सड़कों पर तलवारें लहराकर विरोध जताया, वहीं बीजेपी ने अखिलेश पर दलित समाज के पथप्रदर्शक कांशीराम का अपमान करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि अखिलेश ने कहा कि कांशीराम जीत नहीं पा रहे थे और समाजवादी लोगों ने उन्हें संसद पहुंचाया, जिसे बीजेपी ने पूरे दलित समाज का अपमान करार दिया। वहीं, अखिलेश ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में गंगाजल से शुद्धिकरण कर भेदभाव को दर्शाया और संविधान की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। अखिलेश ने जनता से ‘जय जवान, जय किसान’ के साथ ‘जय संविधान’ जोड़ने की अपील कर सियासी जंग को और तेज कर दिया है।