Akhilesh Yadav के बयान पर सियासी भूचाल, बीजेपी और करणी सेना हमलावर

♦ अंग इंडिया प्रतिनिधि, लखनऊ: राणा सांगा और कांशीराम को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav के हालिया बयानों ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। एक तरफ करणी सेना ने सपा सांसद द्वारा राणा सांगा को गद्दार बताए जाने पर सड़कों पर तलवारें लहराकर विरोध जताया, वहीं बीजेपी ने अखिलेश पर दलित समाज के पथप्रदर्शक कांशीराम का अपमान करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि अखिलेश ने कहा कि कांशीराम जीत नहीं पा रहे थे और समाजवादी लोगों ने उन्हें संसद पहुंचाया, जिसे बीजेपी ने पूरे दलित समाज का अपमान करार दिया। वहीं, अखिलेश ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में गंगाजल से शुद्धिकरण कर भेदभाव को दर्शाया और संविधान की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। अखिलेश ने जनता से ‘जय जवान, जय किसान’ के साथ ‘जय संविधान’ जोड़ने की अपील कर सियासी जंग को और तेज कर दिया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर