अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
प्रखंड बी कोठी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नेहा भारती की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले सत्र के दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई और सभी एएनएम को स्वास्थ्य सेवा के प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में एएनएम को अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करने, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को ePMSMA कार्यक्रम के तहत समय पर स्वास्थ्य संस्थान में लाने और AMB कार्यक्रम के तहत 6 माह से 59 माह तक के सभी बच्चों को IFA सिरप पिलाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे को सत्यापित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत ANC पूरा करने का भी ध्यान रखने को कहा गया।
बैठक में NCD (गैर-संचारी रोग) पर गहन चर्चा की गई और भूकंप पखवाड़ा के दौरान जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए बैठक आयोजित करने तथा कार्यक्रम से संबंधित फोटो MOIC को भेजने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में BCM, BMC और KTS समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कार्यक्रमों का सही समय पर कार्यान्वयन करने की अपील की।



