BIHAR POLITICS ; जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 5 मार्च को पश्चिम चंपारण में आयोजित प्रेस वार्ता में कई अहम बयान दिए। उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। पीके ने कहा, “नीतीश कुमार के दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनका पलटी मारने का कोई फायदा नहीं होगा।” उन्होंने नीतीश कुमार के भाजपा के साथ चुनाव लड़ने और बाद में पलटी मारने की पुरानी आदत पर भी सवाल उठाए। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में नीतीश कुमार को “लाडला मुख्यमंत्री” बताया था, तो उन्हें अब यह घोषणा करनी चाहिए कि अगले 5 वर्षों तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे, ताकि भाजपा को चंपारण में हार का सामना करना पड़े।
बिहार सरकार के हालिया बजट पर अपनी कड़ी आलोचना करते हुए प्रशांत किशोर ने इसे “निराशाजनक” और “छलावा” करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट में बिहार की स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है, न ही पलायन रोकने, शिक्षा सुधारने, रोजगार सृजन, या उद्योगों की स्थापना के लिए कोई विशेष प्रावधान किया गया है। पीके ने सवाल उठाया, “बिना ठोस नीति के बिहार की स्थिति में कैसे सुधार आएगा?”प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत वह पदयात्रा की शुरुआत से पहले जिले-जिले में राजनीतिक बैठक और आमसभा करने के बाद पदयात्रा जारी करेंगे।
Leave a Reply