Operation Sindoor
पूर्णिया

Operation Sindoor को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा – अब आतंकवाद को खत्म करने की ज़रूरत है, बहस नहीं

पूर्णिया: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को पूर्णिया और कटिहार के दौरे के दौरान भारतीय सेना द्वारा चलाए गए Operation Sindoor को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्णिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने आतंक के खिलाफ जो साहसिक और निर्णायक कार्रवाई की है, वह केवल जवाब नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है – कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। प्रशांत किशोर ने कहा, “आज जब सेना आतंक के गढ़ में घुसकर जवाब दे रही है, तब पूरा देश उसके साथ खड़ा है। जन सुराज और इसके हर कार्यकर्ता का समर्थन भारत की सेना को है।”

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि समूल नाश की नीति अपनाई जाए। प्रशांत किशोर ने दो टूक कहा कि आतंकवाद ऐसा विषय है जिस पर राजनीतिक लाभ-हानि की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सोचने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि भारत के जवानों की जान की कीमत किसी भी दल की राजनीति से कहीं अधिक है, और इसीलिए इस विषय पर बयानबाज़ी के बजाय देश को एकजुट होकर सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

साथ ही प्रशांत किशोर ने मीडिया और राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इस तरह की सैन्य कार्रवाई को TRP या सियासी फायदे का माध्यम न बनाएं, क्योंकि “जब सवाल सीमा और सुरक्षा का हो, तो देश की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत बनती है।” उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज परिवार प्रार्थना करता है कि इस संघर्ष में किसी भी भारतीय नागरिक या सैनिक को कोई हानि न हो, और देश हमेशा सुरक्षित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *