पूर्णिया, विमल किशोर: पूर्णिया जिले के अमौर में जन सुराज अभियान के तहत आयोजित जनसभा में Prashant Kishor ने भाजपा और राजद दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर वक्फ कानून को लेकर समाज में भ्रम और डर फैलाने का आरोप लगाया और कहा, “तीन साल हो गए, बताइए किस हिंदू को नागरिकता मिली और किस मुसलमान को देश से निकाला गया? मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, ये देश किसी के बाप का नहीं है।” प्रशांत किशोर ने सीमांचल के मुस्लिम समाज से अपील की कि वे अपने बच्चों की शिक्षा और अधिकारों पर ध्यान दें, न कि राजनीतिक डर से वोट दें।
राजद पर हमला तेज करते हुए उन्होंने पूछा कि लालू और तेजस्वी यादव बताएं कि पिछले तीन दशकों में सीमांचल के मुसलमानों के लिए उन्होंने क्या किया? उन्होंने आरोप लगाया कि राजद सिर्फ भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिम वोट लेती रही है, जबकि हकीकत यह है कि मुस्लिम युवा बेरोजगार हैं और बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। कटिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “जहां मुस्लिम सबसे ज्यादा हैं, वहां से राजद ने कभी मुस्लिम को टिकट ही नहीं दिया। मुसलमान लालटेन में जलते हैं, रोशनी लालू परिवार में होती है।”
इस जनसभा में जन सुराज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार बंटी यादव, मोहम्मद मुसब्बीर आलम, शाहनवाज आलम, अफरोज आलम, शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू, इंजीनियर महफूज आलम, प्रो. सफीक आलम रब्बानी और विमल किशोर चौधरी सहित महिला संगठन की प्रतिनिधियों ने भी जनसभा को संबोधित किया।

