Prashant Kishor का सीमांचल में सियासी वार: भाजपा पर डर फैलाने का आरोप, राजद से पूछा – मुसलमानों को शिक्षा और रोजगार क्यों नहीं मिला?

पूर्णिया, विमल किशोर: पूर्णिया जिले के अमौर में जन सुराज अभियान के तहत आयोजित जनसभा में Prashant Kishor ने भाजपा और राजद दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर वक्फ कानून को लेकर समाज में भ्रम और डर फैलाने का आरोप लगाया और कहा, “तीन साल हो गए, बताइए किस हिंदू को नागरिकता मिली और किस मुसलमान को देश से निकाला गया? मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, ये देश किसी के बाप का नहीं है।” प्रशांत किशोर ने सीमांचल के मुस्लिम समाज से अपील की कि वे अपने बच्चों की शिक्षा और अधिकारों पर ध्यान दें, न कि राजनीतिक डर से वोट दें।

राजद पर हमला तेज करते हुए उन्होंने पूछा कि लालू और तेजस्वी यादव बताएं कि पिछले तीन दशकों में सीमांचल के मुसलमानों के लिए उन्होंने क्या किया? उन्होंने आरोप लगाया कि राजद सिर्फ भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिम वोट लेती रही है, जबकि हकीकत यह है कि मुस्लिम युवा बेरोजगार हैं और बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। कटिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “जहां मुस्लिम सबसे ज्यादा हैं, वहां से राजद ने कभी मुस्लिम को टिकट ही नहीं दिया। मुसलमान लालटेन में जलते हैं, रोशनी लालू परिवार में होती है।”

इस जनसभा में जन सुराज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार बंटी यादव, मोहम्मद मुसब्बीर आलम, शाहनवाज आलम, अफरोज आलम, शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू, इंजीनियर महफूज आलम, प्रो. सफीक आलम रब्बानी और विमल किशोर चौधरी सहित महिला संगठन की प्रतिनिधियों ने भी जनसभा को संबोधित किया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर