अररिया

ARARIA NEWS : फारबिसगंज में निकलने वाली रामनवमी रथयात्रा की तैयारी जोरो पर, लोगों को दिया जा रहा है न्योता

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज शहर में आगामी 5 अप्रैल को निकलने वाली ऐतिहासिक विशाल रथयात्रा की तैयारी जोरो पर है वही पूरा शहर भगवा ध्वज से पट गया है । वही रथ यात्रा समिति के सदस्यों ने बताया की आगामी 5 अप्रैल को शहर जय श्री राम के उदघोष से गूंजेगा। वही रथ यात्रा भगवान राम की बनी विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना रहेगा । वहीं समिति के सदस्यों ने बताया की ये रथ यात्रा स्थानीय धर्मशाला चौक परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करेगा ।शोभायात्रा को लेकर खास कर युवाओं में जश्न का माहौल है ।पूरे शहर को भगवा ध्वज लगाने की तैयारी जोर शोर से चल रहा है ।धर्मशाला चौक स्तिथ कार्यालय में समिति के कार्यकर्ताओं सहित छोटे बच्चे भी दिलो जान से झंडा की तैयारी में लगे हुये है ।अपने नन्हे मुन्ने हाथों से भगवा पताका को बाँस की पट्टी में थोक रहे है ।ऐसा उत्साह और जज्बा उनलोगों में है कि खाना पीना भी छोड़ दिये है ।वही समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में घूम घूम कर लोगो से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में रथ यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दे रहे है ।वही रथ यात्रा समिति के प्रमुख मनोज सोनी,भावेश दिलखुश,कोषाध्यक्ष डिम्पल चौधरी, प्रेम केशरी ,मीडिया प्रमुख अंशु कन्नौजिया,आशुतोष परासार,राजा दास,किशु ठाकुर,गौरव गुप्ता,गौरव मेहता, राहुल यादव,अमित कुमार,सोनू पासवान,आयुष कुमार कालू,राजेश राज ,बिट्टू साह,सूरज चौधरी,आदित्य भगत,रोहित कश्यप सहित दर्जनों कार्यकर्ता एक जुट होकर प्रभु श्री राम की रथ यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *