SAHARSA NEWS/अजय कुमार : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राष्ट्रीय मत्स्य विकास कार्यक्रम, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर CSC जिला प्रबंधक रूपेश रंजन द्वारा शनिवार को एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सहरसा जिले के सभी पंचायतों से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) ने भाग लिया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य VLE को इन योजनाओं के तहत पंजीकरण प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी देना और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था। जिला प्रबंधक रूपेश रंजन ने पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तथा सरकारी लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर CSC VLE ने इन योजनाओं को अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभार्थियों तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन से सहरसा जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को नई गति मिलेगी और लाभार्थियों को आसानी से योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।आयोजन को सफल बनाने में सन्नी राज, रूपक कुमार एवं सतीश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply