पूर्णिया

Santosh Kushwaha: प्रधानमंत्री के आगमन से अंग प्रदेश और सीमांचल-कोसी के विकास के खुलेंगे नए द्वार: संतोष कुशवाहा

पूर्णिया: Santosh Kushwaha प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भागलपुर दौरा ऐतिहासिक साबित होगा। उनके दौरे से अंग प्रदेश और कोसी-सीमांचल के विकास के नए द्वार खुलेंगे।जनभागीदारी के हिसाब से भी यह रैली अभूतपूर्व होगा। हम सबों को मिलकर इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागदारी सुनिश्चित करनी है।

उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्षों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लेते हुए कहा कि प्रखण्ड वार रैली में भाग लेने वाले लोगों के लिए आवागमन और अन्य सुविधा में कोई कोर-कसर नही रहनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि पूर्णियां से लगभग 10 हजार जेडीयू कार्यकर्ता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं, जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने सभी प्रखण्ड अध्यक्षों को जिम्मेवारी सौंपते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर आमजनों में भी खासा उत्साह है।इस कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबों की जिम्मेवारी है।इस मौके पर प्रखंड एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *