PURNEA NEWS | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4598 लाभुकों को मिला प्रथम किश्त का भुगतान, पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित

PURNEA NEWS | ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों को आवास की स्वीकृति एवं प्रथम किश्त का भुगतान किया गया। साथ ही, पूर्ण हो चुके आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने पात्र लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपे, जबकि आवास निर्माण पूरा कर चुके लाभुकों को गृह प्रवेश की चाबी प्रदान की गई। उन्होंने सभी लाभुकों को 100 दिनों के भीतर आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि आवास निर्माण कार्य में मनरेगा के तहत 90 दिनों की अकुशल मजदूरी की राशि ₹22,050/- दी जाती है। इसके अलावा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ₹12,000/- शौचालय निर्माण के लिए प्रदान किए जाते हैं।इस कार्यक्रम में कुल 4598 लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का हस्तांतरण किया गया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर