PURNEA NEWS, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के बहदुरा मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका से मध्यान भोजन में गड़बड़ी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 210501 रुपए वसूली के आदेश दिए हैं, जिसमें इस राशि की भरपायी उनके प्रति माह के वेतन से कटौती कर की जाएगी । जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 1647 दिनांक 24.5.2025 के तहत यह आदेश निर्गत किया है. साथ ही उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद से हटाते हुए वरीय शिक्षक को प्रभार देने का आदेश भी जारी किया गया है। यह बता दें कि बहदुरा मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं । साधन सेवी द्वारा भी जांच की गई थी, जिसमें अनियमिताएं पाई गई थीं। इसी की शिकायत पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन ने 2.8.2023 को विद्यालय का निरीक्षण किया तथा उसमें बच्चों की भौतिक उपस्थित 203 पाई, जबकि रजिस्टर में 522 बच्चों की उपस्थिति पाई गई थी। इसके अलावा 5 क्विंटल से ज्यादा अंतर में चावल भी पाए गए थे। इसको लेकर तत्काल कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी थी। इसको लेकर जांच के विरुद्ध प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजन कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां मध्यान भोजन के डीपीओ एवं साधनसेवी के खिलाफ अपील दायर की कि उनके द्वारा जानबूझकर महिला होने को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा है। नियम विरुद्ध हमेशा जांच की जाती है तथा पढ़ाई अवरुद्ध किया जाता है। बच्चों की उपस्थिति हमेशा रहती है, परंतु जिस दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे, उसदिन गांव में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी, इसी कारण उस दिन बच्चों की उपस्थिति कम थी। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी एवं साधनसेवी पर आरोप लगाया था कि जानबूझकर महिला होने के कारण प्रताड़ित किया जाता है तथा पैसे वसूली के लिए दबाव बनाया जाता है। इसके अलावा भी अन्य आरोप लगाए गए।इसकी सुनवाई कई तारीखों तक दोनों पक्षों से होती रही और अंत में फैसला आया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजन कुमारी जितनी भी बातें कहीं हैं तथा आरोप लगायी हैं, वह मनगढंत एवं झूठी हैं। इसलिए आदेश दिया जाता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजन कुमारी से 210501 रुपए की वसूली पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर की जाए। अगर वह राशि जमा नहीं करती है तब वसूली के लिए उन्हें प्रतिमा मिलने वाले वेतन से कटौती कर मध्यान भोजन की भरपाई की जाए। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश दिया है कि उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद से हटाया जाए तथा वरीय शिक्षक को प्रभार दिया जाए ।
PURNEA NEWS : बहदुरा मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधान प्रधानाध्यापिका से वसूले जाएंगे 210501 रुपए, पद से हटाई गईं

अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।
हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -
आपके लिए ख़ास ख़बर
नयी खबरें
- Advertisement -