PURNEA NEWS : हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम जानकी महावीर मंदिर में शनिवार को होगा भक्ति जागरण का भव्य आयोजन।
PURNEA NEWS : पूर्णिया शहर के ह्रदय स्थली आर एन साह चौक पर स्थित अति प्राचीन सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर भव्य धार्मिक एवं भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ,महा आरती के साथ साथ श्रद्धालु भक्तों के लिए पुरी बुंदिया महाप्रसाद का आयोजन करेगी । भक्ति जागरण में प्रस्तुति देने के लिए धार्मिक झांकी के साथ साथ संगीतकार और कई नामी भजन गायिका को बुलाया गया है। मंदिर परिसर भक्ति जागरण गीत भजन से गुंजायमान रहेगा। मंदिर की साज सज्जा अलौकिक छटा बेखेर रही है। समिति के सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर के सटे उतर दिशा में आर ओ मशीन लगाया गया है। जिसकी क्षमता 7000 लिटर प्रतिदिन है । हजारों लोग प्रतिदिन उक्त मशीन से शुद्ध शीतल जल पीकर तृप्त हो रहे हैं। श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति न सिर्फ धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन करती है बल्कि आम जरुरत मंद लोगों के लिए सेवा कार्य भी चलाती है। प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ और महाप्रसाद वितरण किया जाता है। श्रद्धालु अपने एवं बच्चों के जन्मदिन पर, वैवाहिक वर्षगांठ आदि पर इस मंदिर में आकर अपने सौजन्य से प्रसाद वितरण करते हैं। दिन प्रतिदिन इस मंदिर की ख्याति बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में यह मंदिर पटना हनुमान मंदिर के तर्ज पर धार्मिक, सांस्कृतिक और सेवा का प्रमुख केंद्र होगा। हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए समिति के राणा प्रताप सिंह, प्रदीप शारदा, भौमिक दा सहित कई अन्य लोग जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। भक्ति जागरण कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया के लोगों में जबरदस्त उत्साह और चर्चा देखी जा रही है।