पूर्णिया

PURNEA NEWS : भिठ्ठा में मक्का छिल रही महिला को उसके ससुर ने दबिया से काटा , घटनास्थल पर ही हुई मौत

PURNEA NEWS /आनंद यादुका  :  भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुरैति पंचायत के भिठ्ठा गांव में एक ससुर ने अपनी पुतोहु की दबिया से काटकर निर्मम हत्या कर दिया । मृतक महिला कृष्णा देवी (45 बर्ष) भिठ्ठा निवासी मनोज साह की पत्नी थी । मृतक कृष्णा देवी रविवार को अपने खेत मे मक्का छिल रही थी । मक्का छिलने के दौरान ही उसके ससुर जगन्नाथ साह पीछे से आकर उसके सिर पर तेज धारदार दबिया से लगातार कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया । कृष्णा के ऊपर दबिया से हमला करते देख खेत मे काम कर रहे अन्य मजदूर उसे बचाने का प्रयास भी किया । परन्तु जगन्नाथ साह मजदूरों के ऊपर भी हमला करने के लिए दौड़ गया । जिससे सभी मजदूर अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग निकले । अपनी पुतोहु की हत्या करने के बाद जगन्नाथ साह मौके से दबिया लेकर भाग निकला । घटना की जानकारी पाकर अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये । अकबरपुर थानाध्यक्ष ने मृतक महिला के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पूर्णियाँ भेज दिया । वहीं घटना की जानकारी पाकर पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती, जीप सदस्य रानी भारती सहित दर्जनों लोग मृतक महिला के घर पहुंच उसके परिजनों को सांत्वना देने का काम किया । हत्या के ठोस वजह की जानकारी पता नहीं चल पाया है । घटना की जानकारी पाकर मृतक महिला की माँ अमरीका देवी, बहन अंजू कुमारी और उसके पिता भी अकबरपुर थाना पहुंचे हुए थे । मृतिका की माँ ने हत्या को जमीन विवाद में हत्या करने की बात बताई । जबकि मृतक महिला कृष्णा देवी की बड़ी पुत्री करीना कुमारी एवं पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि उसकी माँ कई बार दूसरे के साथ भाग गई थी । मृतक महिला के पति मनोज साह ने भी पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी कई बार उसे छोड़कर दूसरे के साथ भाग गई थी । जिसको लेकर उसके पिता नाराज चल रहे थे । उसने बताया कि दूसरे के साथ भागने की बात से नाराज चल रहे उसके पिता ने कृष्णा देवी की हत्या कर दिया है ।

बुलाये गये फॉरेंसिक टीम और स्वान दस्ता :——

कृष्णा देवी की हत्या में पूर्णतया उद्भेदन के लिए अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम और स्वान दस्ता को घटनास्थल पर बुलाने का काम किया था । फॉरेंसिक टीम में शामिल सदस्यों ने घटनास्थल से हत्या से संबंधित कई साक्ष्य एकत्रित कर अपने साथ ले जाने का काम किया । जबकि डॉग स्कावयड टीम के द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद पुलिस को कोई लीड नहीं मिल पाया । इस बावत अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया बहुत जल्द मामले का पूर्णतया उद्भेदन करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *