PURNEA NEWS: कुलपति को सद्बुद्धि देने के लिए ABVP ने किया यज्ञ, छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता
पूर्णिया: PURNEA NEWS पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की पूर्णिया इकाई द्वारा एक विशेष सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने कुलपति महोदय की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष विकास कुमार ने आरोप लगाया कि कुलपति के निर्णय न तो छात्र हित में होते हैं और न ही स्पष्ट, जिससे हर फैसला विवादों में घिर जाता है।
जिला संयोजक चंदन कुमार ने कहा कि प्रवेश परीक्षा और परिणाम जैसी बुनियादी प्रक्रियाओं में लगातार दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिससे छात्रों का भविष्य संकट में है। वहीं जिला सह संयोजक राजा कुमार ने कुलपति को कठपुतली बताते हुए कहा कि वह दूसरों के इशारों पर विश्वविद्यालय को भटकाने का कार्य कर रहे हैं, और जातिवादी एवं राजनीतिक प्रभाव में आकर निर्णय ले रहे हैं।
छात्रों ने मांग की कि पीएचडी नामांकन 2023 और 2024 की स्पष्ट तिथि जल्द जारी की जाए और कुलपति को राजभवन या अन्य प्रभावों से मुक्त होकर स्वतंत्र निर्णय लेने चाहिए। इस यज्ञ में ABVP के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जिनमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन, नगर मंत्री रितेश यादव, और कॉलेज उपाध्यक्ष आयुष कुमार सहित कई अन्य शामिल थे, उन्होंने एक स्वर में कुलपति के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए छात्र हित में काम करने की अपील की।