PURNEA NEWS ; पूर्णिया में भीषण ठंड के बीच कक्षा 8 तक के स्कूलों में 25 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध
PURNEA NEWS ; जिला दण्डाधिकारी कुन्दन कुमार ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान और भीषण शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए पूर्णिया जिले में 24 जनवरी से 25 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों और कोचिंग संस्थानों सहित) में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे के बीच सामान्य रूप से संचालित की जा सकेंगी और प्री-बोर्ड/बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षाएँ इस प्रतिबंध से पूरी तरह मुक्त रहेंगी, जिससे छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।