PURNEA NEWS, अभय कुमार सिंह: भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्य समिति सह बूथ सशक्तिकरण अभियान स्वरूप बैठक संपन्न हुई! यह बैठक रुपौली विधानसभा के भाजपा मण्डल मोहनपुर के लालगंज पंचायत भवन में मण्डल अध्यक्ष हिटलर सिंह की अध्यक्षता मे हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कसवा के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान रुपौली विधानसभा के संयोजक अरविंद साह उपस्थित थे! इसमें मण्डल के पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित हुए । बैठक ा शुभारम्भ पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर फुलमाला चढाकर किया। संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। मौके पर सैकडो की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!