PURNEA NEWS /प्रफुल्ल कुमार सिंह : सरसी पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार संध्या ट्रक में छुपा कर सिलीगुड़ी बंगाल से छपरा जा रही विदेशी शराब की बड़ी खैप को बरामद कया। सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र को गुप्त सूचना मिली कि शराब लोड एक ट्रक फारबिसगंज सरसी स्टेट हाईवे 77 के रास्ते छपरा जाने वाली है सूचना सरसी थाना द्वारा लिबरी पुल के समीप वाहन जांच प्रारंभ किया गया जांच के क्रम में एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 24 जीए 1267 था को रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक ट्रक छोड़कर अंधेरें का लाभ उठा कर फरार हो गया। जबकि उपचालक ट्रक के अंदर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अभिषेक कुमार 22 किताब विनोद राय साकिन रहीमपुर वार्ड संख्या आठ थाना एवं जिला वैशाली बताया तथा ट्रक छोड़कर भागने वाले चालक का नाम मनीष पासवान पिता सुशील पासवान ग्राम सुहई थाना एवं जिला वैशाली बताया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी के क्रम में इसके अंदर विभिन्न ब्रांडों की कुल 2891.700 लीटर विदेशी शराब एवं अन्य सामान बरामद किया गया। जिसमें एक 18 चक्का ट्रक के साथ मोबाइल 01, जीपीएस01 फास्ट टैग 01, सर्टिफिकेट 01 इत्यादि शामिल है। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए पकड़े गए उपचालक को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में शराब की खेप सिलीगुड़ी से लाने तथा छपरा जिले में पहुंचने की बात बताई गई। इस छापेमारी दल में जिला असूचना इकाई के पुनि जितेंद्र राणा, पुअनि सह सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र यादव पुअनि सह अपार थाना अध्यक्ष सरसी आयुष राज, पुअनि प्रदीप कुमार सरसी थाना, पुअनि सह थाना अध्यक्ष सहायक खजांची थाना पुरुषोत्तम कुमार, पुअनि सह प्रभारी कटिहार मोड़ टीओपी अभय रंजन, पुअनि जिला असूचना इकाई पूर्णिया दिव्य प्रकाश, सरसी थाना में कार्यरत सिपाही राज रंजन, चित रंजन कुमार, मो० शादिक इत्यादि शामिल थे।