PURNEA NEWS। पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता: वाहन जांच के दौरान तीन संदिग्ध गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद
PURNEA NEWS। दिनांक 11 अप्रैल 2025 को संध्या गश्ती के दौरान बनमनखी थाना क्षेत्र के हनुमाननगर ढ़ाला के पास वाहन जांच कर रही पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। वाहन जांच के क्रम में जीवछपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उस पर सवार तीनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। तत्पश्चात पुलिस बल की तत्परता और सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपनी पहचान क्रमशः 1. मो० जमाल, उम्र 20 वर्ष, पिता मो० मुस्तफा, निवासी वार्ड नं. 2, जीवछपुर, थाना बनमनखी; 2. अमितेश कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता सुबोध दास, निवासी वार्ड नं. 3, जीवछपुर, थाना बनमनखी; तथा 3. मो० दिलखुश, उम्र 25 वर्ष, पिता मो० समसुद्दीन, निवासी वार्ड नं. 2, जीवछपुर, थाना बनमनखी के रूप में दी। विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से चोरी का एक मोबाइल, एक अन्य मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। सभी बरामद वस्तुओं को पुलिस ने जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में रूपौली थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। छापामारी दल में शामिल थे सहायक अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार, सिपाही सं. 956 संतोष राम, सिपाही सं. 998 बिट्टू कुमार, तथा सिपाही सं. 908 निर्भय नारायण झा (सभी थाना बनमनखी)। पुलिस की इस सजगता से एक संभावित अपराध को समय रहते रोकने में सफलता मिली है।