पूर्णिया

PURNEA NEWS : पूर्णिया में भाजपा का ऐतिहासिक सम्मान समारोह: संस्थापक सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने जताया आभार

PURNEA NEWS :  भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्थापक सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने एक वक्तव्य जारी कर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह आभार उस पहल के लिए है, जिसमें पार्टी ने स्थापना काल के सम्मानित कार्यकर्ताओं और दिवंगत नेताओं के परिवारों को 6 अप्रैल 2025 को पूर्णिया के पार्टी कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। श्री दीपक ने इसे एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि वे लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि स्थापना काल के नेताओं के जन्मदिवस और पुण्यतिथि को पार्टी द्वारा मनाया जाए, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा था, जिससे उन्हें पीड़ा थी। इस बार स्थापना दिवस पर इस कमी को दूर करने की कोशिश ने उनके मन को सुकून दिया।

उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल 2025 का दिन पूर्णिया जिला भाजपा के लिए हमेशा यादगार रहेगा, क्योंकि इस दिन पार्टी ने अपने पहले जिला अध्यक्ष पुन्यानंद मंडल, द्वितीय अध्यक्ष रामानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सुधीर प्रसाद चौधरी, जिला अध्यक्ष राम प्रसाद शाह, पंचानन यादव, लोकसभा प्रत्याशी बृज किशोर यादव, धमदाहा विधानसभा प्रत्याशी केदारनाथ चौधरी, दमगरा के कर्मठ कार्यकर्ता निर्मल राष्ट्रीय और रामनवमी शोभायात्रा के संस्थापक वीरेंद्र चौरसिया जैसे दिग्गजों को याद किया। श्री दीपक ने माना कि जल्दबाजी में कुछ संस्थापक सदस्य इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के प्रयास से नए-पुराने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन न सिर्फ पार्टी की जड़ों को सम्मान देने का प्रतीक बना, बल्कि कार्यकर्ताओं में जोश और एकजुटता का संदेश भी दे गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *