PURNEA NEWS ; सतसंग में आने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है । उक्त प्रवचन नगर पंचायत के गिद्धा गांव में दो दिवसीय संतमत सतसंग के आयोजन की समाप्ति पर श्रद्धालुओं के ज्ञान-चच्छु खोलते हुए कही । इस अवसर पर अनेक संत-महात्मा पधारे थे । सतसंग का आरंभ बालिकाओं द्वारा स्वागत गान के साथ हुआ था । इस अवसर पर काफी संख्या में उमडी सतसंग प्रेमियों की भीड के ज्ञान-चक्षु खोलते हुए संत स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सतसंग में आने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, जीवन-मरण से छुटकारा मिलता है । संत का सानिध्य ही लोगों में आध्यात्मिक चेतना का बयार बहा देता है । जब लोगों के दिलों में आध्यात्मिक चेतना का बयार बहेगा, तब फिर वे कोई भी कुकृत्य करने से बचेंगे । एकता एवं समरसता की बातें करेंगे । आनेवाली पीढियों में शांति का माहौल बना रहेगा । इसके अलावा गुरू महाराज के बताये हुए मार्ग पांच महापापों झूठ, चोरी, नशा, हिंसा एवं व्यभिचार से भी धीरे-धीरे मुक्ति मिलती चली जाएगी । इसलिए संतों के संग करें, हमेशा सतसंग में जाएं । घर पर नियमित ध्यान-साधना, सतसंग करें । इससे जीवन धन्य होता चला जाएगा । इनके अलावा अन्य साधु महात्माओं ने भी सतसंग प्रेमियों को अपने प्रवचण से जीवन को धन्य किया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन मंडल, उपाध्यक्ष इंदु देवी, मनोज गुप्ता, अभिमन्यु कुमार सहित सभी नगर पंचायत के सतसंग प्रेमी सतसंग प्रेमियों को कोई परेशानी नहीं हो, वे इसके लिए प्रयासरत रहे ।