PURNEA NEWS,आनंद यादुका : अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रुपौली विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार रह चुके कलाधर मंडल एवं अन्य के विरुद्ध गलत प्रचार करने को लेकर भवानीपुर थाना में दो के बिरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है । मामले को लेकर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल के द्वारा सीएम नीतीश कुमार को भी आवेदन दिया गया है । जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल के भतीजे बबलू कुमार ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है । जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल के भतीजे बबलू मंडल ने बताया कि भवानीपुर नगर पंचायत के भवनदेवी टोला निवासी साकेत मिश्रा एवं बलिया निवासी राणा सिंह के द्वारा शोशल मीडिया पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल एवं उसके बिरुद्ध राजनीति से प्रेरित होकर अनाप-सनाप और अनर्गल बातें लिखकर दोनों की छवि धूमिल करने का काम किया गया है । उसने बताया कि दोनों ने सोशल मीडिया पर कलाधर मंडल को दबंग बताते हुए दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा करने का अफवाह उड़ाया है । जबकि कलाधर मंडल के बिरुद्ध किसी भी थाने में आजतक कोई मामला भी दर्ज नहीं हुआ है । मामले को लेकर बबलू मंडल के द्वारा भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है । वहीं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल ने बताया कि बहुत जल्द दोनों के बिरुद्ध न्यायालय में मानहानि का मामला दर्ज कराया जाएगा । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दिये गए आवेदन पर भवानीपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द आगे की कार्रवाई किया जायेगा ।
PURNEA NEWS : सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करनेवाले दो के बिरुद्ध मामला दर्ज

Leave a Reply