PURNEA NEWS : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अवसर पर पूर्णिया नगर भाजपा मंडल द्वारा मरंगा उफरैल मिल्की महादलित टोला में एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक विजय खेमका ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “शिक्षा के बिना समाज अधूरा है, और हर व्यक्ति को शिक्षित होना आवश्यक है।” विधायक खेमका ने बताया कि आज पूर्णिया में शिक्षा के हर स्तर के लिए सुविधाएं मौजूद हैं—सरकारी प्राथमिक विद्यालयों से लेकर डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग, कृषि तथा लॉ कॉलेज तक। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महादलित और आदिवासी समाज के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ अब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक भी पहुँच रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही, शक्तिकेन्द्र पर भाजपा की बूथ टोली के साथ उन्होंने बस्ती में पद यात्रा की और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पांचू ऋषिदेव, गुनसागर ऋषिदेव, मनेश्वर ऋषिदेव, राजकुमार पासवान, अनुपमा झा, संजय यादव, उपेंद्र मंडल, कंदेलाल मंडल, नगर अध्यक्ष मनोज सिंह, श्रवण मंडल, राजेश चौरसिया, मनोरंजन कुमार, रामचंद्र सिन्हा और सुमन कुमार शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुषों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की प्रभावशीलता और जनभागीदारी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।