पूर्णिया

PURNEA NEWS : माले ने प्रथम ब्रांच सम्मेलन किया चपहरी गांव में

PURNEA NEWS अभय कुमार सिंह  : भाकपा माले द्वारा प्रथम ब्रांच सम्मेलन वसंतपुर पंचायत के चपहरी गंाव में किया गया । इसकी अगुवायी जिला कमिटी सदस्य कामरेड चतुरी पासवान ने किया । इस पंचायत में सात सदस्यीय ब्रांच कमिटी का गठन भी किया गया । इसमें सचिव के रूप में कामरेड सोनेलाल उरांव को बनाया गया । इनके अलावा कामरेड नारायण ऋषिदेव, कामरेड राधे उरांव, हरिश्चंद्र उरांव, कामरेड योगेंद्र उरांव, प्रेमलाल उरांव सदस्य के रूप में शामिल किये गए । सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामरेड चतुरी पासवान ने कहा कि देश के सामने दो वर्गों की खाई बढती चली जा रही है, एक पूजीपति, जिनकी पूंजि आसमान छूती चली जा रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब, जिनकी गरीब बढती चली जा रही है । आज यही देश का विकास है कि 2014 में अच्छे दिन एवं सबका साथ, सबका विकास, कालाधन वापस लाने के साथ-साथ सभी गरीबों को 15-15 लाख रूपये देने की बात कहती आयी भाजपा सरकार की सभी बातें जुमला साबित हो रही है । हाल-फिलहाल में भारत के हुक्मरान अमेरिया का समर्थन करने लगे हैं । अमेरिका के सामने घुटने टेक रहे हैं । देश की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होती चली जा रही है । कुछ इसी कारण पुलवामा, पहलगाम जैसी घटनाएं होती चली जा रही हैं । पहलगाम जैसी घटनाओं में मारे गए निर्दोष के स्वजनों को सरकारी नौकरी की तत्काल व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए । उन्होंने सरकार से मांग की कि वह सभी गरीबों को पक्का मकान दे, विधवा एवं विकलांगों को तीन हजार रूपये झारखंड राज्य की तरह दिया जाए । गरीब महिलाओं के खाते में 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जाए । भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाए । इनके अलावा उन्हांेने सभी कार्यकत्र्ताओं से अपील की कि वे संगठन के विस्तार के लिए जोर-शोर से लग जाएं ताकि गरीबों के संघर्ष को मुकाम मिल सके ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *