PURNEA NEWS : ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का मामला सुलझा, 24 घंटे में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

PURNEA NEWS : सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गांव में दिनांक 30 मार्च 2025 को खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सरसी थाना में कांड संख्या 65/25 दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के निर्देश पर बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस मामले का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त कुमोद कुमार साह उर्फ गुंजन कुमार (पिता: स्व. रामफल साह, निवासी: बुढ़िया मरसरहा, थाना सरसी) ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि मृतक राजहंस के पिता ने उसे सुदभरना पर जमीन दी थी, लेकिन मृतक और उसके पिता के बीच इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन जब कुमोद जमीन जोत रहा था, तो राजहंस ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान गुस्से में आकर कुमोद ने ट्रैक्टर से राजहंस को कुचल दिया। अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया।

SIT में शामिल अधिकारियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, सरसी थानाध्यक्ष मनीषचंद्र यादव, पुलिस अवर निरीक्षक आयुष राज और प्रदीप कुमार के साथ सिपाही राजनंदन, चंदन कुमार ठाकुर और महिला सिपाही श्वेता कुमारी ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्रवाई बिहार पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *