पूर्णिया

PURNEA NEWS : पूर्णिया में हीटवेव से बचाव को लेकर DM की आपदा बैठक: सतर्कता और जागरूकता पर जोर, कई निर्देश जारी

PURNEA NEWS : बढ़ती गर्मी, तेज पछुआ हवा और संभावित हीटवेव के खतरे को देखते हुए पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार (IAS) की अध्यक्षता में महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण आपदा प्रबंधन बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और हीटवेव से बचाव के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सतर्कता, जानकारी और जागरूकता के जरिए ही हीटवेव के प्रभाव से बचा जा सकता है। डीएम ने पंचायती राज, ICDS, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसंपर्क सहित सभी विभागों को व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को सार्वजनिक स्थानों पर तत्काल प्याऊ की व्यवस्था करने, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर ORS घोल के पैकेट अनिवार्य रूप से रखने, और बंद पड़े चापाकलों की तुरंत मरम्मत कराने का आदेश दिया। उन्होंने भूजल स्तर पर नजर रखने, टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने और पशुओं के लिए पानी की कमी न होने देने के निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य विभाग को हीटवेव प्रभावित मरीजों के लिए अस्पतालों में ORS, IV फ्लूइड, सर्पदंश और जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। मनरेगा मजदूरों के काम के समय में बदलाव और बिजली के जीर्ण-शीर्ण तारों की मरम्मत पर भी जोर दिया गया।

डीएम ने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को उसी दिन सहायता राशि देने और फायर ऑडिट के आधार पर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि आगजनी की स्थिति में त्वरित बचाव हो सके। उन्होंने जनता से अपील की कि सांप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़कर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं। हीटवेव से बचाव के लिए उन्होंने सुझाव दिए, जैसे गर्मी में बाहर न निकलना, ठंडा पानी और ORS पीना, और बच्चों को बंद वाहनों में न छोड़ना। बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता, आपदा प्रभारी टेस लाल सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक पूर्णिया में हीटवेव और आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *