PURNEA NEWS : एजाज अहमद बने पूर्णिया जिला सोशल मीडिया कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राम का जताया आभार
PURNEA NEWS : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सोशल मीडिया विभाग ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 37 जिलों में जिला सोशल मीडिया अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस कड़ी में पूर्णिया जिले से श्री एजाज अहमद को जिला सोशल मीडिया विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री एजाज अहमद ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश कुमार राम जी का दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। पूर्व में भी मैंने कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए ईमानदारी और कर्मठता के साथ काम किया है। अब सोशल मीडिया के इस महत्वपूर्ण दायित्व को भी पूरी निष्ठा, कुशलता और समर्पण के साथ निभाऊंगा।”
श्री एजाज अहमद की नियुक्ति से पूर्णिया जिले में पार्टी की डिजिटल उपस्थिति को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की आशा है। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की विचारधारा, योजनाओं और जनहित के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने में यह एक प्रभावशाली कदम साबित होगा।