पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNEA NEWS भवानीपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े मुख्य बाजार के एसबीआई शाखा के नजदीक से एक बाइक चुरा लिया। पीड़ित बाइक चालक नगर पंचायत के माधवनगर तिरासी हिन्दू टोला निवासी रामदेव चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर अपने बाइक से बाजार आया था।
उसने बताया कि वह अपना स्पलेंडर प्लस बाइक नंबर बीआर 11 एजेड 4220 एसबीआई शाखा के नजदीक लगाकर दुकान से सामान लाने गया था। इसी दौरान बेखौफ चोरों ने बाइक का हैंडिल लॉक तोड़कर बाइक चुरा लिया। पीड़ित बाइक चालक दिलीप चौधरी ने बताया कि चोरी गयी बाइक उसकी पत्नी चुनचुन देवी में नाम से खरीदा गया था। मामले को लेकर पीड़ित दिलीप चौधरी ने अज्ञात चोरों में बिरुद्ध भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है।