PURNEA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रथम सत्र उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : सौरभ
PURNEA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के द्वारा प्रथम सत्र 2018-2021 बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलना पूर्णिया विश्वविद्यालय पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। वहीं सोमवार बीए सत्र 2018-2021 उत्तीर्ण छात्र सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को जी-मेल के माध्यम से आवेदन भेजा है । आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया का प्रथम सत्र 2018-2021 के बीए बीएससी एवं बीकॉम उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। पूर्व निलंबित परीक्षा नियंत्रक के द्वारा लगभग 19000 बीए बीएससी एवं बीकॉम उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का सत्र 2018-2021 का मूल प्रमाण पत्र प्रिंटिंग करवाया गया है लेकिन मूल प्रमाण पत्र में गड़बड़ियां हो गया है जिसके कारण कि छात्र-छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय में जलवाया गया है या नहीं जलवाया गया है वे जांच का विषय है। सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया मैं बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के हितों के लिए मूल प्रमाण पत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर पूर्णियॉ विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू को कई बार आवेदन दे चुका हूं लेकिन अभी तक कोई भी पहल नहीं किया गया है। यदि 15 म ई 2025 तक में बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा तो पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रहित के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ा जायेगा। मैं छात्र छात्राओं के हितों के लिए आवाज उठाते रहता हूं लेकिन मेरे ऊपर संबंधित पदाधिकारी झूठा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाया जाता है। सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की है कि छात्र छात्राओं के हितों को देखते हुए बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण का मूल प्रमाण पत्र शीघ्र ही जारी करवाया जाय।