PURNEA NEWS
पूर्णिया

PURNEA NEWS: एसपी से मिले पूर्व सांसद, कहा डाटा इंट्री ऑपरेटर मौत प्रकरण की हो उच्चस्तरीय जांच

पूर्णिया: PURNEA NEWS पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने सरसी थाना में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर ललित कुमार के संदेहास्पद मौत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मृतक के परिजन का कहना है कि घटना आत्महत्या नही है और उन्होंने सरसी थानाध्यक्ष पर साजिशन ललित की हत्या करने का आरोप लगाया है। ऐसे में न्याय का तकाज़ा यह है कि इस मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच हो ताकि परिजनों को न्याय मिल सके।

पूर्व सांसद के साथ कस्बा विधायक आफाक आलम, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,हम जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार आदि का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच का आग्रह किया।

श्री कुशवाहा ने एसपी से कहा कि यह बात आम लोगों के भी गले नही उतर रही है कि थाना का कर्मी 24 घण्टे से बिना सूचना अनुपस्थित है और थानाध्यक्ष को इस बात की जानकारी नही है और न ही जानकारी लेने का प्रयास ही किया गया। श्री कुशवाहा ने कहा कि परिजनों की जो भी शंका है उसका समाधान होना चाहिए और मृतक के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। इससे पूर्व श्री कुशवाहा घटना की सूचना मिलने पर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिल न्याय का भरोसा दिलाया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *