पूर्णिया

PURNEA NEWS : दिबराधनी और लतराहा पहुंचे पूर्व सांसद, कहा ह्रदयविदारक है यह घटना

PURNEA NEWS |  पुर्णिया के इतिहास में यह घटना अभूतपूर्व और इस दशक की सबसे हृदयविदारक घटना है।कल तक जहां खुशियां और जश्न का माहौल था वहां आज मातमी चीख-पुकार मची हुई है। जिन्होंने अपनो को खोया उनके लिए संवेदना के शब्द कम पड़ गए ,मैं खुद को निःशब्द महसूस कर रहा हूँ। त्रासदी की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा हूँ और ऐसे लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को बीकोठी प्रखण्ड के दिबराधनी और लतराहा पंचायत में शोक-संतप्त परिजनों से मिलने के बाद कही, जहां के 09 युवकों की सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात मौत हो गई थी। सभी लोग बारात जा रहे थे और स्कार्पियो पर सवार थे, जिसकी टक्कर मक्का लदे ट्रक से हो गई।घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के चांदपुर में हुई थी।

पूर्व सांसद श्री कुशवाहा बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के साथ दिबराधनी और लतराहा पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।इस दौरान उन्हें परिजनों ने घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को बेहतर चिकित्सा-सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिजनों से कहा कि जो क्षति उन्हें हुई है वह अपूरणीय है लेकिन, दुख की इस घड़ी में वे सबों के साथ हैं। आपदा प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बढ़ते सड़क दुर्घटना पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील किया।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह,संजय राय,बीस सूत्री अध्यक्ष बी कोठी माधव कुमार, उपाध्यक्ष मंटू दास,दिलीप झा,संजय गुप्ता मुखिया बासदेवपुर,रितेश कुमार,संजय सिंह, अमरेन्द्र चंद,शंकर मंडल,कन्हैया प्रसाद,आदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *