PURNEA NEWS : पूर्णिया से राजस्थान तक सीधी रेल सेवा की सौगात, अमृतसर एक्सप्रेस भी जल्द ट्रैक पर
PURNEA NEWS : पूर्णिया से राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरती उदयपुर तक अब रेल यात्रा आसान हो गई है, क्योंकि एनएफ रेलवे की समर स्पेशल सेवा के तहत सीधी ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। यह ट्रेन कटिहार, पूर्णिया, अररिया और फारबिसगंज होते हुए अजमेर, जयपुर, आगरा और प्रयागराज जैसे शहरों को जोड़ते हुए उदयपुर सिटी तक जाती है। प्रत्येक गुरुवार को यह ट्रेन पूर्णिया से रवाना होती है, जबकि वापसी में उदयपुर से मंगलवार को प्रस्थान करती है। क्षेत्र में बसे मारवाड़ी समाज के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि वर्षों से सीधी कनेक्टिविटी की कमी लोगों को परेशान कर रही थी। इसी कड़ी में एक और बड़ी राहत की खबर यह है कि 21 मई से पूर्णिया होकर अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ने की मजबूरी खत्म होगी। फिलहाल ये सेवाएं समर स्पेशल के रूप में संचालित हो रही हैं, लेकिन स्थानीय लोग इनका स्थायीकरण चाह रहे हैं, जिससे न सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों को बल मिलेगा बल्कि सीमांचल की लंबी दूरी की यात्रा और भी सहज हो जाएगी। स्टेशन प्रबंधक के मुताबिक, उदयपुर ट्रेन का परिचालन सप्ताह में चार दिन किया जाएगा और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।