पूर्णिया

PURNEA NEWS : भारत-पाक तनाव के बीच पूर्णिया में हाई अलर्ट, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की हाई लेवल सुरक्षा बैठक

PURNEA NEWS : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के मद्देनजर बिहार सरकार सतर्क मोड में आ गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्णिया में उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। यह बैठक पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन की रणनीतिक स्थिति, सीमावर्ती जिलों की संवेदनशीलता और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई थी बैठक में पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सहरसा और सुपौल जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसएसबी, तिब्बत सीमा बल, भारतीय वायुसेना, थल सेना और गोपनीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा, खुफिया सूचनाएं, आंतरिक कानून-व्यवस्था और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री को बताया गया कि पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन की भौगोलिक स्थिति इसे एक संवेदनशील बिंदु बनाती है। इसके नजदीक बागडोगरा एयरफोर्स स्टेशन (पश्चिम बंगाल), नेपाल और बांग्लादेश की सीमाएं हैं, जहां से “चिकन नेक” क्षेत्र तक पहुंच महज 150 किलोमीटर में संभव है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और जनता की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को जनता के बीच विश्वास और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *