PURNEA NEWS | आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में किशनगंज में उच्चस्तरीय बैठक, बाढ़, सुरक्षा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर दिए गए निर्देश
PURNEA NEWS | पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में किशनगंज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सुरक्षा, बाढ़/आपदा पूर्व तैयारी एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा, विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, बाढ़ आश्रय स्थलों की तैयारी, नाव संचालन व्यवस्था, पशु चारा, दवा, शौचालय व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त महोदय ने बॉर्डर पर कड़ी निगरानी, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और चेक पोस्टों पर सतर्कता बरतने के आदेश दिए। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सुचारू रूप से आयोजित करने एवं विशेष शिविरों में ऑनस्पॉट आवेदनों के निष्पादन पर जोर दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि SDRF एवं NDRF से 54 परिवारों को विभिन्न आपदाओं में ₹4 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है और वर्ष 2024 में बाढ़ से प्रभावित 2,756 परिवारों को ₹1.92 करोड़ की राहत राशि PFMS के माध्यम से दी गई। आयुक्त ने सिविल डिफेंस एक्ट, 1968 के तहत शहर के पांच स्थानों और प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर सायरन लगाने, वॉलंटियर्स की सूची तैयार करने, प्रशिक्षण की रूपरेखा बनाने और NCC, Scouts संगठनों को शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपदा से पहले सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूरी हों और राहत-बचाव कार्य समन्वयपूर्वक संचालित हों। यह बैठक आपदा प्रबंधन की प्रभावशीलता और जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।