PURNEA NEWS : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित बनमनखी प्रखंड के सैकड़ों लोग, सर्वे की मांग तेज
PURNEA NEWS : बनमनखी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गांवों में आज भी सैकड़ों लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने से वंचित हैं। इस योजना के तहत गरीब, बेघर और कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन नामांकन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल नजदीक होने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता से लोग परेशान हैं। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य (ABVP) व अधिवक्ता शशि शेखर कुमार ने इस संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) से मांग की है कि वे त्वरित सर्वेक्षण कर सभी पात्र लोगों के नाम योजना में जुड़वाएं, ताकि कोई भी जरूरतमंद इस लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना सरकार की ओर से गरीबों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिसे सुस्त प्रशासनिक रवैये के चलते कई लोग गंवा सकते हैं।