PURNEA NEWS : गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश: लू से सुरक्षा और उपचार की पूरी तैयारी
PURNEA NEWS : गर्मी के बढ़ते प्रभाव के कारण लू और अन्य गर्मी संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से तैयारी की है। इस मौसम में लू से प्रभावित होने वाले मरीजों के उपचार के लिए सभी प्रखंडों के अस्पतालों में लू वार्ड बनाए गए हैं, जहां लू ग्रस्त मरीजों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने गर्मी के मौसम में विशेष सावधानियों की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि धूप में अधिक समय तक न रहें और पानी का पर्याप्त सेवन करें। हल्के रंग के कपड़े पहनें और यदि बाहर जाना जरूरी हो तो छाता और धूप वाले चश्मे का उपयोग करें। लू से बचाव के लिए ओआरएस, नारियल पानी, छाछ और नींबू पानी जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए। लू लगने पर मरीज को छांव में लिटा कर ठंडे पानी से नहलाना और नमक-चीनी का घोल देना फायदेमंद हो सकता है। सिविल सर्जन ने कहा कि लू से बचाव के लिए बच्चों को अकेला वाहन में न छोड़ें और भारी काम करने से बचें।
एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने कहा कि सभी प्रखंड अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष लू वार्ड बनाए गए हैं, जहां एसी, कूलर और पंखे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गर्मी के दौरान रसोई के काम को सुबह के समय निपटाना चाहिए और लू से बचाव के लिए सूती कपड़े और छाता का इस्तेमाल करना चाहिए। लू लगने पर मरीज की स्थिति में सुधार न होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना आवश्यक है। इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अपील की है कि वे गर्मी के दौरान उचित सावधानियां बरतें और स्वस्थ रहें।