पूर्णिया

PURNEA NEWS : विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल में इंडिया खेलो फुटबॉल ट्रायल का भव्य आयोजन, युवा प्रतिभाओं में दिखा गजब का उत्साह

PURNEA NEWS : विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, परोरा, पूर्णिया के प्रांगण में विद्या विहार फुटबॉल अकैडमी के तत्वावधान में इंडिया खेलो फुटबॉल (IKF) सीजन 5 का ट्रायल बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन विद्या विहार के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा ने किया। बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 250 युवा प्रतिभागियों ने इस ट्रायल में भाग लिया, जो अंडर-13 (U-13), अंडर-15 (U-15) और अंडर-17 (U-17) आयु वर्ग में आयोजित किया गया था। खिलाड़ियों के चयन का कार्य इंडिया खेलो फुटबॉल (IKF) के स्काउटर श्री विष्णु कुमार द्वारा किया गया। पूरे आयोजन में प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों में गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। ट्रायल के सफल संचालन में विद्या विहार फुटबॉल अकैडमी के प्रशिक्षक श्री रजनीश पाण्डेय, श्री प्रवेज आलम, श्री अमित लकड़ा, श्री शादाब अकरम, श्री वेदप्रकाश एवं विजयलक्ष्मी का विशेष योगदान रहा, वहीं विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) श्री राहुल शांडिल्य तथा अन्य खेल प्रेमी भी पूरे समय सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

आयोजन को आधुनिक सुविधाओं और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के साथ संपन्न कराया गया, जिससे खिलाड़ियों को पेशेवर अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री विष्णु कुमार द्वारा एक प्रेरणादायक मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और खेल भावना के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया। समापन समारोह के दौरान श्री राहुल शांडिल्य ने श्री विष्णु कुमार को शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया तथा सामूहिक फोटोग्राफी के साथ इस शानदार आयोजन का समापन हुआ। विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल एवं विद्या विहार फुटबॉल अकैडमी भविष्य में भी युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने के लिए निरंतर इस प्रकार के आयोजनों का संचालन करती रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *