पूर्णिया

PURNEA NEWS : नीतीश के विकास मॉडल को लेकर जेडीयू का जनसंपर्क अभियान तेज, मनीष वर्मा बोले – “पूर्णिया मेरे लिए घर के समान”

PURNEA NEWS : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने पूर्णिया को अपनी कर्मभूमि बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। मंगलवार को कार्यकर्ता संपर्क अभियान के तहत जिला मुख्यालय, धमदाहा, भवानीपुर और टीका पट्टी में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब-जब पूर्णिया की जनता ने कुछ मांगा, उन्होंने दोनों हाथों से दिया—चाहे वह हवाई सेवा हो या विकास योजनाएं। वर्मा ने नीतीश को न्याय के साथ विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि वे खुद उनके मार्गदर्शन में राजनीति में आए और आईएएस से जनसेवा की राह पर आगे बढ़े। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गरीबों को गुमराह कर रहे हैं, वे उनके सच्चे हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए बताया कि राज्य में धार्मिक सौहार्द कायम रहा, कानून का राज स्थापित हुआ और 20 वर्षों में वह कार्य पूरे किए गए जो सात दशकों में नहीं हो सके। कार्यक्रम में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी का लक्ष्य दोहराया और कहा कि उनके कार्यकाल में हर वर्ग और हर क्षेत्र का संतुलित विकास हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की अपील की ताकि सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल समेत कई जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *