PURNEA NEWS : स्व. अनिल कुमार उरांव की चतुर्थ पुण्यतिथि: पूर्णिया में श्रद्धांजलि सभा, हत्यारों को फांसी की मांग
PURNEA NEWS : पूर्णिया के जे.पी.नगर स्थित उनके निवास पर 2 मई, 2025 को पूर्व मुखिया (ग्राम पंचायत बेला रिकाबगंज) और कटिहार मनिहारी विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी स्व. अनिल कुमार उरांव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर लोजपा, दलित सेना, भीम आर्मी और स्थानीय लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अनिल उरांव की 2 मई, 2021 को अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसने कोशी सीमांचल और लोजपा को एक उभरते हुए आदिवासी नेता से वंचित कर दिया।
लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने कहा कि अनिल उरांव उनके छोटे भाई जैसे थे और डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के विचारों पर चलने वाले समर्पित नेता थे। उन्होंने दलितों, शोषितों और आदिवासी समाज के हक और अधिकार के लिए जीवनभर संघर्ष किया। गरीबों और वंचितों की सेवा को वे अपना धर्म मानते थे। माधव सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्णिया के भूमाफिया और अपराधी गठजोड़ ने उनकी हत्या करवाई, जिससे कोशी सीमांचल ने एक चमकता सितारा खो दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती, लोजपा, दलित सेना, उनके परिजन और शुभचिंतक चैन से नहीं रहेंगे।
दलित सेना, भीम आर्मी और छात्र नेता विक्रम पासवान ने बिहार सरकार से हत्यारों को शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग की। सभा में मौजूद श्रीमती सीमा उरांव (पूर्व सदस्य, राज्य महिला आयोग, पटना), वीरेंद्र कुमार उरांव, उमेश कुमार लकड़ा, जितेंद्र उरांव, अशोक पासवान, मनीत उरांव, गजेंद्र यादव, बालेश्वर मूर्मू, कैलाश गुप्ता, महेश पासवान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अनिल उरांव को नमन किया। उपस्थित लोगों ने उनके बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने और न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।