PURNEA NEWS पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पूरे प्रखंड में पूज्यपाद महर्षि मेंहीं के शिष्यों द्वारा उनकी 141 वीं जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाने की धूम मची रही, वहीं गुरू महाराज की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा । यह बता दंे कि महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज का जन्म वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन हुआ था । उनके अनुआयी इस तिथि को प्रतिवर्ष उनकी जयंती मनाते आ रहे हैं । इस अवसर पर जगह-जगह क्षेत्र में सतसंग एवं भंडारा का आयेाजन किया गया तथा प्रभातफेरी निकाली गयी । इस अवसर पर टीकापटी, गोडियर, नयी नंदगोला, बैरिया, तेलडीहा, धूसर, श्रीमाता, डुमरी, बिरौली, लालगंज, मोहनपुर, मैनमा, डोभा, कांप आदि गांवों के सतसंग मंदिरों में महर्षि मेंहीं की 141 वीं जयंती के अवसर पर पहले प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें हजारो की संखया में उनके शिष्य गुरू महाराज की जयघोष लगाते हुए गांवों की परिक्रमा की । इसी के तहत गोडियर गांव में प्रभातफेरी का आयोजन गाजे-बाजे के साथ किया गया । इसमें हजारो की संख्या में सतसंग प्रेमियों ने भाग लिया । प्रभातफेरी के बाद गांव स्थित सतसंग मंदिर में सतसंग का आयोजन किया गया । अंत में सभी श्रद्धालुओं ने वहां चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य किया । इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।